Rajasthan Palanhar Yojana 2024: गरीब परिवार के बच्चो को मिलेंगे ₹1500 हर महीने, ऐसे करे आवेदन

Rajasthan Palanhar Yojana 2024: भारत देश में ऐसे बहुत से बच्चे है,जो ठीक से अभी भी शिक्षा नही ले पा रहे है. अगर आप भी उनमें से है, ऐसे बच्चो की मदद करना चाहते है, तो यह सरकारी योजना आपके लिए ही है.

Rajasthan Palanhar Yojana 2024
Rajasthan Palanhar Yojana 2024

इस योजना के अंतर्गत आपको हर महीने 1,000 रुपए और उसके अंतर्गत 2 हजार रुपए दिए जायेंगे. ताकि अशिक्षित छोटे बच्चो और 18 वर्ष तक के बच्चो की मदद हो सके. अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख के अंत तक बने रहिएगा.

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 Details

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जो छोटे बच्चो को जो शिक्षा से वंचित है, और पढ़ाई करना चाहते है. इनके लिए बनाई गई है. इस योजना की कुछ योगुताए भी है जो आपको नीचे लेख में दे दी जाएगी. इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति को हर महीने 1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी जो सीधे बैंक में आयेगी. इसके अलावा अलग अलग उम्र के लिए अलग राशि भी है. इसमें 2000 रुपए की राशि भी दी जायेगी जिससे छात्र या अभ्यर्थी शिक्षा ग्रहण कर सके.

योजना नामRajasthan Palanhar Yojana 2024
किसके द्वारा शुरू की गई भारत सरकार द्वारा
किस राज्य के लिएराजस्थान राज्य के लिए
Official Website Click

अगर आप ऐसे ही किसी और अन्य योजना या नौकरी की तलाश में है, तो वो हमसे इस Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024: फॉरेस्ट गार्ड की न्यू भर्ती आ गई है, ऐसे करे आवेदन को भी पढ़ सकते है.

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 Benifits

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 के अंतर्गत आपको यह निम्न लाभ होंगे – 

  • इस योजना में जिन बच्चों की उम्र 5 वर्ष तक की है, उन्हें हर महीने शिक्षा के लिए 500 रुपए तक की मदद मिलेगी.
  • 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चे को हर महीने 1000 रुपए महीने तक की राशि की मदद मिलेगी.
  • इसके अलावा प्रति वर्ष 2000 रुपए तक की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जावेगी.
  • अनाथ बच्चों और असहरा बच्चो के लिए सबसे खास योजना चलाई गई है.,

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 Eligibility Criteria 

इस योजना के लिए आपको यह निम्न योग्यता रखनी होगी – 

  • ऐसे बच्चे जो बेसहारा और अनाथ है, उन बच्चो के लिए यह योजना लाई गई है.
  • जो बच्चे का पालन पोषण कर रहा है, उस परिवार की वार्षिक आय 1,50,000 से काम होनी चाहिए.
  • बच्चा अगर किसी एनजीओ और अनाथ आश्रम से संबंध रखता है. तो उसे इसका लाभ दिया जाएगा.
  • बच्चे का 2 वर्ष के बाद आंगनवाड़ी में भर्ती और 6 वर्ष बाद स्कूल में भर्ती करना होगा.
  • आवेदन करने वाला राजस्थान का मूल निवासी होना है.

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 Documents Required

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 के लिए आपको इन निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है – 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र आंगनवाड़ी वविद्यालय
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Palanhar Yojana 2024 Apply Process 

आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इन निम्न Steps को फॉलो करना पड़ेगा – 

Step. 1

सर्वप्रथम आपको Rajasthan Palanhar Yojana 2024 की आधिकारिक WEBSITE पर जाना है. फिर हम पेज दिखाई देगा वहा सर्च बार में राजस्थान पालनहार योजना सर्च करे. 

Step. 2

फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा. आपको वो फॉर्म ध्यानपूर्वक भर देना है. और आपमें सारे दस्तावेज भी स्कैन करके दर्ज कर देने है.

Step. 3

आप चाहे तो यह फॉर्म आपके नजदीकी e Mitra se भी भरवा सकते हैं. और आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है अब आपको इसका लाभ मिल जाएगा. 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपके परिजनों को भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment