Business Loan: सरकार देगी ₹1 करोड़ तक का लोन! Stand Up India Yojana में ऐसे करे आवेदन

Stand Up India Yojana: इस स्टैंड अप योजना को वित्त मंत्रालय द्वारा मिनिस्टर ऑफ फाइनेंस द्वारा शुरू किया गया है जिसमें बैंक लोन की सुविधा के साथ-साथ वे निर्माण सेवा और व्यापार क्षेत्र आदि में ग्रीन फील्ड परियोजना उपक्रम स्थापित करने के लिए एससी एसटी और महिला व्यापारियों के वित्त पोषण के लिए वित्त मंत्रालय की यह योजना लाई गई है. 

ग्रीन फील्ड उपक्रम स्थापित करने के लिए हर एक बैंक शाखा से न्यूनतम एक अनुसूचित जाति एससी या अनुसूचित जनजाति सेंट रन करता और न्यूनतम एक महिला रन करता को 10 लख रुपए से एक करोड रुपए तक के बैंक लोन प्रदान करने में सहायता करना इस योजना का खास उद्देश्य रहा है. यह उपक्रम की निर्माण सेवाओं या बिजनेस क्षेत्र में हो सकता है गैर व्यक्ति वक्त उपक्रम के मामलों में काम से कम 51% शेयर धारिता और नियंत्रण करने की भागीदारी एससी एसटी या महिला बिजनेस वाली की होनी चाहिए.

Stand Up India Yojana जानकारी 

यह योजना वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत ग्रीन फील्ड परियोजना उपक्रम स्थापित करने के लिए एससी एसटी या फिर महिला बिजनेस करने वाली औरत को वित्त मंत्रालय की सहायता मिलती है इस ग्रीन फील्ड उपक्रम को स्थापित करने के लिए बैंक की शाखा से कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति लोन करता और कम से कम एक महिला लोन करता को 10 लाख से एक करोड़ के मध्य का बैंक लोन प्रदान होता है. यह मदद इनको व्यापारिक क्षेत्र में मिल सकता है गैर व्यक्तिगत उपक्रम मामले में कम से कम 51% शेयर धारिता एससी एसटी या महिला उद्यमी की होनी चाहिए.

Stand Up India Yojana Overview 

योजना नामStand Up India Yojana
किसके द्वारा शुरूवित्त मंत्रालय द्वारा 
लाभार्थीSc, St, या महिला उद्यमी
Official Website CLICK 

अगर आप ऐसे ही किसी अन्य योजनाओं और नौकरियों की तलाश में है, तो आप हमारे इस Mukhyamantri Ayushmam Jeevan Raksha Yojana कॉपी पढ़ सकते हैं। आपको हमारे वेबसाइट पर हर तरह की योजना व नौकरियों की जानकारी सबसे पहले मिलती है, इसलिए आप हमारे कोने में दिए गए नीले कलर के बटन को दबाकर टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं.

Stand Up India Yojana का लाभ

इस स्टैंड अप इंडिया योजना में आपको हमारे द्वारा बताई गई यह निम्न लाभ देखने को मिल जाएंगे – 

  • Stand Up India Yojana के अंतर्गत आपको ₹10 लाख रुपए से ₹1 करोड रुपए तक के कंपोजिट लोन के लिए सहायता मिलती है.
  •  इसी के साथ लोनकर्ता या ऋणकरता की सुविधा के लिए रुपए डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा.
  • इस योजना में प्रशिक्षण, कौशल विकास, परामर्श,परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में, आवेदन भरने में उपयोगिता सहायता सेवाओं और सब्सिडी योजनाओं आदि में जुड़ी एजेंसियों के नेटवर्क के माध्यम से सिडबी का वेब पोर्टल आपको सहायता प्रदान करता है.

Stand Up India Yojana कि योग्यताएं

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास हमारे द्वारा बताई गई यह निम्न योग्यताएं होनी अनिवार्य है – 

  • अगर कोई भी व्यक्तिइस योजना में आवेदन करना चाहता है तो सर्वप्रथम आवेदक उद्यमी होना चाहिए. 
  • यदि योजना में आवेदन करने वाला आवेदक पुरुष है, तो वह एस.सी/एस.टी ऋणी का होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. 
  • योजना का आवेदक किसी बैंक या वित्तीय स्थान संस्थान के लिए भुगतानचुककर्ता नहीं होना चाहिए.
  • लेटेस्ट सरकारी नोकरी से जुडी जानकारी आपको shivamcollege पर मिलेगी.

Stand Up India Yojana आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास हमारे द्वारा बताए गए यह निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है तभी आप अप्लाई कर पाएंगे – 

  • आधार कार्ड/पहचान पत्र/पैन कार्ड
  • मालिक के वर्तमान बैंकरो या निदेशक के भागीदार (यदि कोई कंपनी हो) से हस्ताक्षर की पहचान चाहिए.
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • वर्तमान टेलीफोन बिल और बिजली बिल 
  • बिजनेस पत्ते का प्रमाण
  • आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में डिफाल्टर ना हो का प्रूफ प्रमाण
  • मकान किराए या रेंट एग्रीमेंट ( यदि किराए पर रहते है)
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मंजूरी (यदि लागू हो)
  • SSI/MSME पंजीकरण (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आर ओसी से निगमन का प्रमाण पत्र जो साबित करें कि कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी एससी एसटी या महिला वर्ग से संबंधित व्यक्ति के हाथ में है.

Stand Up India Yojana में ₹25 लाख से अधिक ऋण जोखिम वाले मामले के लिए जानकारी

  • यूनिट का प्रोफाइल अर्थात कंपनी में प्रवर्तन को अन्य निदेशकों के नाम और की जा रही गतिविधियों सभी कार्यालय योग के पत्ते और शेयरधारीता पैटर्न चाहिए होंगे.
  • आपका सहयोगी या समूह कंपनियों (अगर हो तो) की पिछली 3 वर्षों का तुलन पत्र चाहिए होगा.
  • आपूर्तिकर्ताओं के नाम मशीनों की क्षमता जैसे वित्तीय विवरण स्वीकृति उपयोगी की क्षमता, उत्पादन, बिक्री, अनुमानित लाभ और हानि और हानि की अवधि के लिए तुलन पत्र, श्रम का विवरण, काम पर रखे कर्मचारी, ऐसे वितरण विवरण की धारणा के आधार आदि की जरूरत पड़ेगी.
  • यदि लागू हो रहा हो तो भी निर्माण प्रक्रिया कंपनी में अधिकारियों के प्रमुख प्रोफाइल, कोई टाइ अप, उपयोग किए गए कच्चे माल और उनकी आपूर्तिकर्ताओं के बारे में जानकारी, खरीद करने वालों के बारे में जानकारी, और प्रमुखजी प्रतिस्पर्धियो के बारे में जानकारी और उनके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कंपनी की मजबूती और कमजोरिया क्या है उनकी जानकारी आदि.

Stand Up India Yojana आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा – 

STEP 1

आवेदन करने के लिए आप आपका सबसे नजदीक बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं या फिर लेट जिला मेनेजर आईडीएम के माध्यम से आवेदन कर सकते है. या फिर आप चाहे तो खुद ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको स्टैंड अप इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

STEP 2

फिर आपको आपके बिजनेस या व्यवसाय के अवस्थान का पूर्ण विवरण या जानकारी भरनी होगी, एससी एसटी महिला के बीच ऋणी को चुने और यह भी चुने की भागीदारी 51% या इससे अधिक है. प्रस्तावित व्यवसाय की प्रकृति ऋणी राशि अर्थात लोन की राशि बिजनेस का अपेक्षित विवरण या जानकारी और परिसर का विवरण आदि चुने. विगत व्यावसायिक अर्थात पिछले बिजनेस का अनुभव तथा कार्य विधि वाले फील्ड भरे.

STEP 3

आवश्यक हैंड होल्डिंग की जरूरत को चुने, फिर सारी वंचित व्यक्तिगत विवरण को भरे, जिसमें उपक्रम का नाम और अंतनिर्यक सम्मिलित हो. फिर अंत में प्रक्रिया पूरी करने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दीजिएगा. रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेने पर आपको संबंधित वित्तीय संस्थान में स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए योग्य होते हैं, इसके बाद में स्टैंड अप इंडिया की ऋण प्रक्रिया और आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के लिए अधिकारी आपसे संपर्क करते हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Stand Up India Yojana लोन योजना के बारे में बताया है, जिसमें बिजनेस करने वाले लोगों जो एससी/एसटी या महिला उद्यमी को लोन दिया जाता है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे आपके परिजनों को भी शेयर जरूर कीजिएगा, आपका एक शेर बहुत से लोगों की बड़ी मदद हो सकता है.

3 thoughts on “Business Loan: सरकार देगी ₹1 करोड़ तक का लोन! Stand Up India Yojana में ऐसे करे आवेदन”

Leave a Comment