Mahila Personal Loan Yojana: भारत में बहुत सी ऐसी संस्था है. जो महिलाओं को लोन देती है यहां तक की पर्सनल लोन भी देती है. उसी प्रकार से यह योजना भी आपको आपके पर्सनल काम के लिए लोन देने को तैयार है. इसमें आवेदन भी आसानी से हो जाता है.
इस योजना में महिलाओं के पर्सनल काम जैसे शादी, यात्रा, शिक्षा, मेडिकल आदि चीजों को खरीद सकती है, और बैंक या NBFC भी महिलाओं को पर्सनल लोन स्कीम देती है. जिन बैंक में स्पेशल तरीके के स्कीम लोन नहीं होते वहा से भी महिलाए रेगुलर पर्सनल लोन ले सकती है. आपको इस लेख में इसकी पूरी जानकारी देने वाले है, इसलिये इस लेख के अंत तक बने रहे.
Mahila Personal Loan Yojana Details
भारत में ऐसे बहुत से बैंक है, जो महिलाओं को अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पे और क्रेडिट प्रोफाइल होने पे pre approved लोन भी देते है. वैसे बहुत से ऐसे बैंक है, जो लोन देने से पहले क्रेडिट प्रोफाइल स्कोर, व्यवसाय, नोकरी और अन्य जानकारी लेते है, फिर लोन देते है. ऐसे में जो हाउस वाइफ अर्थात घर की महिलाए जो कोई काम या नोकरी नही करती उन्हे बैंक पर्सनल बैंक लोन नही देती है. महिलाओं को बैंक जो लोन का ब्याज दर देते है, वो उनकी क्रेडिट प्रोफाइल स्कोर को देख के देते.
Mahila Personal Loan Yojana Overview
योजना नाम | Mahila Personal Loan Yojana |
किनके लिए | महिलाओं के लिए |
लोन राशि | ₹40 लाख तक मिल सकते है. |
Official Website | CLICK |
अगर आप ऐसे ही किसी अन्य योजना या सरकारी नौकरियों कि तलाश में है तो आपको हमारे द्वारा दिए गए इस Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 को भी पढ़ना चाहिए. आपको हमारी वेबसाइट पर हर सरकारी योजना और नोकरी की जानकारी सबसे पहले मिलेगी. इसलिए आप हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े.
Mahila Personal Loan Yojana Documents Required
Mahila Personal Loan Yojana के लिए आपके पास हमारे द्वारा बताए गए यह निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है, तभी आप महिला पर्सनल लोन योजना का लाभ ले पाएंगे –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पता या पता प्रमाण पत्र
- नही सैलरी स्लिप
- रोजगार प्रमाण पत्र
- बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट
यह निम्न दस्तावेजों और जानकारी की जरूरत आपको आवेदन करते समय चाहिए होगी.
Mahila Personal Loan Yojana Eligibility Criteria
Mahila Personal Loan Yojana के आवेदन के लिए आपको यह निम्न योग्यताए रखनी होंगी तभी आप आवेदन कर सकते हैं –
- Mahila personal loan Yojana मैं आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए l, या फिर उससे अधिक होने चाहिए. 21 वर्ष से कम उम्र वाली महिलाएं इसके लिए योग्य नहीं है.
- इस योजना के अंतर्गत लोनमेच्योरिटी के समय महिला की अधिकतम उम्र 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिलाओं को प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में या फिर सरकारी केंद्र कंपनियों में कम से कम 2 वर्ष कार्यरत रही होनी चाहिए, जिसमें से कम से कम 1 वर्ष वर्तमान कंपनी में कार्यरत होनी चाहिए.
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की महीने की आय ₹15000 तक तो होनी ही चाहिए.
Mahila Personal Loan Yojana Benifits
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को लोन के लिए यह निम्न लाभ और विशेषता देखने को मिलेगी –
- महिला पर्सनल लोन योजना में महिलाओं को 40 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है.
- इस योजना के तहत महिलाओं को 10.50 प्रतिवर्ष के दर से पर्सनल लोन प्राप्त होगा.
- आमतौर पर बैंक महिलाओं को 5 वर्ष तक का समय देते हैं लोन भुगतान करने का परंतु कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो इस समय को 7 वर्ष तक का कर देते हैं.
- इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के बाद महिलाओं को 3 या फिर 4% प्रोसेसिंग लोन फीस भी चुकानी होगी.
Mahila Personal Loan Yojana Online Apply Process
Mahila Personal Loan Yojana online apply करने के लिए आवेदक को हमारे द्वारा बताए गए इन निम्न स्टेप्स को धीरे-धीरे ध्यान से फॉलो करना है, ताकि आवेदन करते हुए कोई भी गलती ना हो –
Step. 1
सर्वप्रथम इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आवेदन करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से लोन एप को डाउनलोड कर लेना है. फिर उसमें आपको अपने क्षेत्र के पिन कोड और मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है. इसके पश्चात आपको आपके मोबाइल नंबर से जुड़े आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर देना है.
Step. 2
आपको फिर वहां पर एमी कैलकुलेटर दिखाई दे रहा होगा, उसे कैलकुलेटर की सहायता लेकर उसमें आपकी लोन राशि चुकाने की अवधि और ब्याज की दर डाल के अनुकूलित कर लेना होगा. फिर आपको उसमें मांगी गई फाइनेंशियल जानकारी और पर्सनल प्रोफेशनल जानकारी दर्ज करनी होगी.
Step. 3
जानकारियां दर्ज कर लेने के बाद आपको लोन लेने के लिए आवेदन कर देना होगा, जब आपका लोन सत्यापित हो जाएगा तब लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में सीधे दे दी जाएगी. तो इस प्रकार से आप इस योजना के तहत 40 लाख रुपए तक का लिए सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको महिला पर्सनल लोन योजना के बारे में पूर्णतय जानकारी देने की कोशिश की है. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप आपके परिजनों व मित्रों को शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं, आपका एक शेयर बहुत से लोगों के लिए बड़ी मदद साबित हो सकता है.
Kushal एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।
I want to apply for it.
Sai information thank you
Kush bhai mujhe apne blog ke post write krwane hai karogey kiya
Kush is not available for everyone