अगर SC, ST या OBC में आते हो तो 48,000 की छात्रवृति ऐसे प्राप्त करो! जानिए Sc St Obc Scholarship 2024 से जुडी सारी जानकारी

Sc St Obc Scholarship 2024: सरकार का इस योजना को लाने का खास मकसद Sc,ST और Obc अर्थात अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करना है.

Sc St Obc Scholarship 2024
Sc St Obc Scholarship 2024

इस योजना में सबसे अधिक लाभ एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को होने वाला है, इसमें आपको ₹48,000 रुपए तक की राशि की मदद छात्र वृति के रूप में मिलेगी. जिससे आप आपके आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे. इसकी पूरी जानकारी मैने नीचे दी है, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

Sc St Obc Scholarship 2024 Details And Benifits

Sc St Obc Scholarship 2024 में आपको यह निम्न लाभ देखने को मिल जायेंगे – 

  • इस योजना के अन्तर्गत बहुत से छात्रों कि आर्थिक रूप से मदद हो पाएंगी, जिससे वह उनकी मेट्रिक और प्री मैट्रिक अध्ययन जारी रख पाएंगे.
  • यह योजना एससी, एसटी और ओबीसी के लिए लाई गई है. जिससे वह अपनी पूरी पढ़ाई कर पाए.
  • इसकी वजह से छात्रों के परिवार को खुद से पढ़ाई के ऊपर खर्चा करने की जरूरत नही होगी.
  • इसकी वजह से निम्न समुदाय के लोगो को शिक्षा के अवसर बहुत अच्छे तरीके से और बड़े पैमाने पे मिलेंगे.
  • इसमें छात्रों को आर्थिक मदद के लिए 48 हजार रुपए तक की मदद मिलेगी.
योजना नामSc St Obc Scholarship 2024
योजना लाभ राशि₹ 48,000 रुपए
Official Website Click

अगर आप ऐसी ही दूसरे किसी योजना की तलाश मै है, या किसी अन्य नोकरी की तलाश मै है, तो आप हमारे इस Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024: फॉरेस्ट गार्ड की न्यू भर्ती आ गई है, ऐसे करे आवेदन को भी पढ़ सकते है.

Sc St Obc Scholarship 2024 Eligibility Criteria 

इस योजना मै आवेदन करने के लिए आपके पास यह निम्न योग्यता होनी चाहिए तभी आप आवेदन कर सकेंगे – 

  • इस योजना मै आवेदन करने के सर्वप्रथम वहा भारत का निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत आप एसटी, एससी, ओबीसी समुदाय के वर्ग से संबंधित होने चाहिए. तभी आप इसका आवेदन कर पाएंगे.
  • अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करने वाले है, तो आप को लास्ट कक्षा में 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है. तभी आप इस योजना के योग्य होंगे.
  • आवेदन करने वाले बच्चे के परिवार की आय वार्षिक रूप में 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए है.
  • इसकी योग्यता रखने हेतु आप मेट्रिक या प्री मीट्रिक में होने चाहिए.

Sc St Obc Scholarship 2024 Important Documents

यह निम्न दस्तावेज आपको आवेदन करते समय चाहिए होंगे , इसलिए इनको आप पहले से ही तैयार रखे – 

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता
  5. जाती प्रमाण पत्र 
  6. शिक्षा प्रमाण पत्र या अंकतालिका
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Sc St Obc Scholarship 2024 Apply Process 

अगर आप भी इस योजना के द्वारा 48 हजार रुपए कि छात्र वृति पाके आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है, तो आपको आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा – 

Step. 1

एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना मै आवेदन करने के सबसे पहले आपकी इसकी आधिकारिक WEBSITE पर जाना होगा. फिर इस योजना के होम पेज पर ही आपको स्कॉलरशिप से संबंधित आवेदन का फॉर्म देखने को मिलेगा.

Step. 2

आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है, और आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. आपकी उस आवेदन में मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज कर देनी है. और आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजों की भी संलग्न कर देना है.

Step. 3

दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद और फॉर्म को recheck करने के बाद आपने फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है. और फिर आपका आवेदन फॉर्म भरवा जाएगा. और फिर चयन किया जाएगा.

अगर आपको इस लेख से अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो, और आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे दूसरे परिजनों तक पहुंचने का कष्ट करे क्युकी आपके शेयर की वजह से बहुत से लोगो की मदद हो सकती है.

Leave a Comment