New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025: भारत में उज्ज्वला योजना 2.0 गैस कनेक्शन के बाद अब भारत सरकार द्वारा न्यू उज्ज्वला योजना 3.0 गैस कनेक्शन 2025 को लाया गया है, जिससे बहुत सी महिलाओं को लाभ पहुंचने वाला है. PMUY 3.0 योजना के अंतर्गत सारी महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर मिलने वाला है.
भारत में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं, जो गरीब व श्रमिक परिवार के हैं. और उन्हें घर पर खाना बनाने के लिए चूल्हे से काम चलाना पड़ता है. जिससे उन्हें स्वास्थ्य में बहुत सी दिक्कत देखने को मिलती है. और खाना जल्दी से नहीं पक पता है. इसीलिए सरकार के द्वारा यह नई उज्जवल योजना 3.0 गैस कनेक्शन 2025 को लाया गया है, जिससे गरीब परिवार की महिलाओं को फ्री गैस चूल्हा और ₹1600 प्रति कनेक्शन तक की मदद मिलेगी अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख के अंत तक जरूर बन रहे इसकी सारी जानकारी हम नीचे देने वाले हैं.
New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 Details
- New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 के अंतर्गत इसकें लाभार्थी को ₹2200 रुपए तक का गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है. जिसमे गैस कनेक्शन के अलावा आपको पहला रिफिल और गैस चूल्हा भी दिया जाता है.
- PMUY 3.0 का सीधा सा उद्देश्य श्रमिक परिवार और गरीब परिवार के महिलाओं को शुद्ध खाना पका हुआ खाना और उनके स्वास्थ्य को सही करना इसी कारण से यह योजना चलाई गई है.
- इस योजना से स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी हनी नहीं पहुंचेगी और ₹2200 प्रति कनेक्शन वाले में 14.2 किलो ग्राम एलपीजी के लिए और 5 किलोग्राम एलपीजी के लिए ₹1300 रुपए कनेक्शन की सहायता मिलती है.
योजना नाम | New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 |
किसके द्वारा शुरू हुई | भारत सरकार द्वारा |
लाभ राशि | ₹2200 14kg LPG , ₹1300 5kg Lpg |
Official Website | Click |
- इस योजना में आपको 14kg LPG के लिए ₹1850 से 2200 रुपए की मदद मिल सकती है.
- इसमें 5kg Lpg के लिए ₹1300 की मदद मिलेगी.
- Lpg नली के लिए ₹100 मिलेंगे.
- प्रेशर रेगुलेटर के लिए डेढ़ सौ रुपए मिलेंगे.
- इस योजना में घरेलू उपभोक्ता कार्ड के ₹25 हैं.
- स्थापना, निरीक्षण, प्रदर्शन शुल्क 75 रुपए रखे गए हैं.
- इसकी साथ साथ आपको इस योजना के लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों के द्वारा उनके जमा मुक्त कनेक्शन के साथ ही उन्हें फ्री पहली रिफिल भी दी जायेगी.
अगर आप ऐसे ही किसी अन्य योजना या सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो आप हमारे इस Aadhar Card Loan Yojana 2024: ₹2,00,000 तक का लोन सिर्फ 1 मिनट में, ऐसे करे प्राप्त को भी पढ़ सकते हैं, अगर आपको ऐसी ही योजना और नौकरियों की जल्द से जल्द जानकारी चाहिए हो, तो आप हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते हैं.
New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 Eligibility Criteria
PMUY 3.0 के अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए यह निम्न योग्यताएं रखनी होगी. तभी आप आवेदन कर पाएंगे –
- योजना में लाभ लेने किए आप एससी परिवार के होने चाहिए.
- और आप एसटी परिवार के भी हो तो आप इसका लाभ ले सकते है.
- आप प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ ले रहे हो या ले चुके हो.
- इस योजना में लाभ के लिए आप अति पिछड़ा वर्ग के भी ही तो भी आवेदन कर पाएंगे.
- आप पूर्व चाय बगान जनजाति से भी ही सकते है.
- इसके योजना में लाभ के लिए आप आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिक परिवार के होने आपवश्यक है.
- एक ही घर से दो एलपीजी कनेक्शन नहीं होने चाहिए तभी आप इसके लिए योग्यता रख पाएंगे.
New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 Documents Required
न्यू उज्ज्वला योजना 3.0 कैसे कनेक्शन 2025 के लिए इन निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिससे आप आवेदन कर पाएंगे –
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- E kyc
- बैंक खाता संख्या और पासबुक
- पूर्व केवाईसी
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह निम्न डॉक्यूमेंट्स की आपको जरूरत पड़ने वाली है. और भी जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है.
New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 Online Apply Process
PMUY 3.0 योजना के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को बारीकी से फॉलो करना होगा.इन स्टेप्स आपको बहुत ध्यान से पढ़ कर ही आवेदन करना है-
Step. 1
PMUY 3.0 इस योजना के आवेदन के लिएं आपको सर्वप्रथम आधिकारिक WEBSITE पर जाना होगा. फिर आपको वहा दिखाए दे रहे apply for New ujjvala connection पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपको इंडेन गैस, भारत गैस वाले ऑप्शन के लिए Click here to apply पर क्लिक करना है.
Step. 2
फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगी जहां पर आपको रजिस्टर नाव पर क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद आपको आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर और के केप्चा कोड को दर्ज कर लेना है. फिर आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step. 3
इसके बाद आपको उज्जवला कनेक्शन 3.0 या उजाला कनेक्शन 2.0 पर जैसा आपको चाहिए वह सेलेक्ट कर देना है. फिर आपके सामने उज्जवला गैस कनेक्शन का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उस फॉर्म को पूरी तरीके से पढ़ कर सारी जानकारी सही-सही दर्ज कर देनी होगी. बाद में प्रवासी परिवार होने या ना होने पर yes या No पर क्लिक कर देना है.
Step. 4
फिर आपको इसमें परिवार के पहचान कर्ता में अटैचमेंट वन में आवश्यक विवरण भर लेना है. फिर आपको परिवार की पहचान के लिए राशन कार्ड का विवरण भर कर कैटिगरी सेलेक्ट कर देनी है. इसके बाद आपको परिवार विविराम, बैंक विवरण , और गैस कनेक्शन का प्रकार चुन लेना है, फिर आपको ग्रामीण या शहर चूम लेना है, और घोषणा पत्र पर चुनकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
Step. 5
फिर आपको रेफरेंस जेनरेट करने होंगे. जनरेट करने के बाद आपको आपके नजदीकी गैस एजेंसी में जाना होगा. फिर आपने जिस गैस एजेंसी से अप्लाई किया था उस एजेंसी में जाकर रेफरेंस नंबर दिखा कर और गैस डायरी दिखा कर New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection 2025 के तहत गैस सिलेंडर प्राप्त कर लेना है. और आपका काम पूरा हो जाएगा. इस प्रकार से आप इस PMUY 3.0 योजना का लाभ ले सकते है.
इस लेख में हमने न्यू उज्ज्वला योजना 3.0 गैस कनेक्शन के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है, उम्मीद है कि यह लेख आपके काम आया होगा. अगर यह आपके लिए मददगार रहा तो आप इसे आपके परिजनों को भी शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी मदद हो जाएगी.
Kushal एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।
2 thoughts on “Free Gas Cylander: मोदी की इस योजना से महिलाओ को मिलेगा फ्री गैस चूल्हा और सिलेंडर के ₹2200 New Ujjawala Yojana 3.0 Gas Connection”