Atal Pension Yojana: सरकार दे रही ₹4000 रूपए की पेंशन हर महीने, जल्दी करे आवेदन

Atal Pension Yojana: वित्त मंत्रालय द्वारा यह अटल पेंशन योजना (ए.पी.वाई.) लाई गई है जिसमें आज के युवाओं वृद्धावस्था मे को हर महीने ₹3000 से ₹4000 मिलेंगे, इसमें 18 से 40 वर्ष के लोग जिनके पास बचत खाता है, वह वृद्धावस्था की सुरक्षा के लिए इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना में संगठित क्षेत्र के श्रमिक लोगों के बीच ज्यादा उम्र के जोखिमों और मुश्किलों को भी आसान करती है, और श्रमिकों को उनकी सेवानिवृत तक स्वेच्छा से बचत करने का प्रोत्साहन भी करती है. अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इस लेख के अंत तक बन रहे. 

Atal Pension Yojana जानकारी

यह योजना अटल पेंशन योजना एपी वित्त मंत्रालय द्वारा भारत देश में लागू की गई है, जिसमें 18 से 40 वर्ष के सभी व्यक्ति जो सेविंग अकाउंट रखते हैं, वह वृद्धावस्था की सुरक्षा के लिए इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में जिनकी उम्र ज्यादा हो जायेगी, अर्थात जब वह बूढ़े हो जाएंगे तब उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. अर्थात 60 वर्ष की आयु के बाद इनको हर माह ₹1000 ₹2000 ₹3000 वह ₹4000 में मिलने लग जाएंगे.

Atal Pension Yojana: overview 

योजना नामAtal Pension Yojana:
किसके द्वारा शुरू हुई वित्त मंत्रालय द्वारा
लाभ राशि₹1 हजार से 4 हजार रुपए
Official Website CLICK 

अगर आप ऐसी ही अन्य योजनाओं और सरकारी नौकरियों की तलाश में है, तो आप हमारे इस Mukhyamantri Bal Uday Yojana को भी पढ़ सकते हैं. आपको हमारी वेबसाइट पर हर तरह की जानकारी सबसे पहले मिलती है इसलिए आप हमारे ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं.

Atal Pension Yojana में विलम्ब करने का जुर्माना

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत इस योजना के लाभार्थी को हर महीने कुछ पैसे जमा करने होते हैं जिसमें अगर आप देरी करते हैं तो आपको हर महीने जुर्माना देना होता है न्यूनतम जुर्माना एक रुपए का और अधिकतम जुर्माना ₹10 का ही है. 

  • ₹100 हर महीने तक के योगदान पर 1 रुपए प्रति माह जुर्माना. 
  • ₹101 से ₹500 हर महीने योगदान या जमा कराने के विलंब में 2 रुपए प्रति माह जुर्माना.
  • 501 से ₹1000 हर महीने जमा करने में विलंब करने पर ₹5 का जुर्माना. 
  • ₹1001 रुपए हर महीने जमा करने के विलंब में 10 रुपए प्रति माह जुर्माना होगा.

ब्याज या जुर्माने की निश्चित राशि लाभार्थी के पेंशन के हिस्से के रूप में ही रहेगी.

Atal Pension Yojana में अंशदान भुगतान बंद करने के परिणाम

अगर आप हर महीने राशि का भुगतान करना बंद कर देते हैं तो 6 महीने बाद आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा फिर आपका 12 महीने बाद खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा, और 24 महीने बाद आपका खाता पूर्रणतया बंद कर दिया जाएगा.

Atal Pension Yojana के लाभ

  • इस योजना में आपको न्यूनतम पेंशन राशि की गारंटी मिलेगी अर्थात हर ग्राहक या लाभार्थी को 60 वर्ष की उम्र के बाद मृत्यु तक हजार रुपए से लेकर ₹4000 या ₹5000 हर माह की गारंटी न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी. 
  • अगर लाभार्थी या सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाए तो उसकी जगह उसका पति या पत्नी उनकी मृत्यु तक लाभार्थी के समान ही प्रेमचंद राशि प्राप्त कर पाएंगे. 
  • अगर पेंशन राशि का लाभार्थी और उसके पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाए तो अभी डाटा या लाभार्थी का नॉमिनी 60 वर्ष की उम्र तक उसे संचित पेंशन का धन प्राप्त करने का हकदार है. 

Atal Pension Yojana एपी में योगदान धारा 80 सीसी d1 के अंतर्गत राष्ट्रीय पेंशन योजना के समान कर लाभ के लिए पात्र होते हैं. 

Atal Pension Yojana योग्यताएं

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके यह निम्न योग्यताएं होनी अनिवार्य है – 

  • ए पी वाई योजना मैं शामिल होने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. 
  • इस योजना के तहत सेवानिवृत होने और पेंशन शुरू होने की उम्र 60 साल होगी अर्थात आपको आवेदन 40 वर्ष और 18 वर्ष के बीच में करना है, और इसका लाभ वाली पेंशन 60 वर्ष से मिलना शुरू हो जाएगी.
  • इसलिए ए पी वाई के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा योगदान या जमा करने की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष या उससे अधिक होगी.
  • किसी भी देरी से भुगतान करने के डंडे या विलंब से बचने के लिए लाभार्थियों को निर्धारित की हुई तिथियां पर अपने सेविंग बैंक खाते में आवश्यक शेष राशि रखना होगी. 
  • पात्रता रखने के लिए लाभार्थी के सभी बैंक खाता में ऑटो डेबिट सुविधा होनी चाहिए जिससे योगदान संग्रह शुल्क में कमी आएगी.
  • वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के सदस्य अटल पेंशन योजना के लिए पत्र नहीं होंगे.

Atal Pension Yojana आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास हमारे द्वारा बताए गए यह निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है – 

  • आधार कार्ड
  • सक्रिय बैंक बचत खाता
  • डाकघर का बचत खाता का विवरण
  • पैन कार्ड ( जरूरत हो तो )

Atal Pension Yojana आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए यह निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा इसके 2 तरीके है.- 

STEPS 1

इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर इस योजना का खाता ऑनलाइन खोल सकता है, आवेदक अपनी इंटरनेट बैंकिंग खाते को लॉगिन करके डैशबोर्ड पर APY योजना को ढूंढना है, उसपे क्लिक करके आपको आपके या फिर ग्राहक के कुछ विवरण और नॉमिनी संबंधित जानकारी भरनी होगी. ग्राहक को खाते से प्रीमियम में स्वत डेबिट करने की सहमति देनी होगी और फॉर्म को जमा करवा लेना होगा.

STEPS 2

इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और अटल पेंशन योजना को चुनना होगा फिर आपको ए. पी. वाई. पंजीकरण को चुनना होगा फिर एक फॉर्म खुलकर आएगा. उसे फॉर्म में आपकी साधारण मूल जानकारी दर्ज कर देनी है, फिर उसमें केवाईसी को पूरा करना होगा, एक व्यक्ति तीन विकल्प के माध्यम से केवाईसी को पूरा कर सकता है. ऑफलाइन केवाईसी भी हो सकती है जैसे आपको ऑफलाइन केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड की एक्सएमएल फाइल अपलोड करनी होगी. 

STEP 3

फिर आपको आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर हो उस पर ओटीपी सत्यापन करके केवाईसी पूर्ण करनी होगी. केवाईसी के आधार पर वर्चुअल आईडी बनाई गई होगी जिसमें नागरिक तीन विकल्पों में से एक विकल्प को चुन सकता है फिर एक बार मूल जानकारी भर देने के बाद एक पार्टी संख्या मिलती है फिर नागरिक या लाभार्थी या आवेदन करने वाले को व्यक्तिगत विवरण भरना होगा और 60 साल बाद पेंशन राशि तय करनी होगी और यहां के नागरिक को भी योजना के लिए योगदान अर्थात हर महीने रुपए जमा करवाने की राशि तय करनी होगी. 

STEP 4 

यह जानकारी दर्ज कर देने के बाद और पुष्टि कर देने के बाद आपको नॉमिनी की जानकारी भरनी होगी. फिर आपको ई- साइन के लिए एन.एस.डी.एल. की वेबसाइट पर पुनःनिर्देशित किया जाता है. इसके पश्चात एक बार आधार कार्ड का ओटीपी सत्यापित या दर्ज करने के बाद नागरिक और आवेदक को अटल पेंशन योजना में सफलतापूर्वक पंजीकरण मिल जाता है. अर्थात आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको अटल पेंशन ए पी ए के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको यह लेख पसंदआया हो तो इसे आगे आपके परिजनों को भी शेयर जरूर कीजिएगा आपका एक शेयर बहुत से जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकता है.

2 thoughts on “Atal Pension Yojana: सरकार दे रही ₹4000 रूपए की पेंशन हर महीने, जल्दी करे आवेदन”

Leave a Comment