इस योजना में महिलाओं को जो पहली बार गर्भवती हुई है या फिर दूसरी बार गर्भवती हुई है, उन्हें ₹5000 व ₹6000 की राशि मिलेगी.

माँ बनने पर मिलेंगे पैसे

IMG Source: Google

योजना मे दी जाने वाली राशि श्रमिक गर्भवती महिलाओं के बैंक में सीधे दी जाएगी तथा राशि को दो से तीन किस्तों में आपके खाते में दी जाएगी.

योजना की जानकारी  

IMG Source: Google

महिला की उम्र 19 वर्ष से अधिक हो, महिला गर्भावस्था में होनी चाहिए और महिला केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत कर्मचारी नहीं होनी चाहिए.

 योजना कि योग्यता 

IMG Source: Google

गर्भवती महिला का आधार कार्ड, पति का आधार कार्ड, महिला का बैंक खाता और बैंक पासबूक सुरक्षा कार्ड 

 आवश्यक दस्तावेज

IMG Source: Google

Step. 1 आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

योजना कि आवेदन प्रक्रिया 

IMG Source: Google

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा वेरीफाई करने के बाद डाटा एंट्री पर क्लिक करें. 

STEP 2 

IMG Source: Google

उसके बाद बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे, मांगी गई जानकारी आपको भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है.

STEP 3 

IMG Source: Google

उसके बाद रेजिस्ट्रैशन हो जाने के बाद आपको सारे दसतवेज अपलोड कर देने है.  और सबमिट बटन दबा देना है. 

STEP  4

IMG Source: Google

पूरी जानकारी विस्तार से जानने  के लिए निचे दिए गए लर्न मोर के  बटन को दबाये.

पूरी जानकारी

IMG Source: Google